राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP Board Exam 2025 : महाकुंभ के कारण प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा स्थगित, 9 मार्च से होगी आयोजन

by | Feb 22, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, प्रयागराज, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP Board Exam 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान के अंतिम दौर के बीच यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। महाकुंभ के दौरान अत्यधिक भीड़ और यातायात व्यवस्था में परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, प्रयागराज को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में परीक्षा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

प्रयागराज में 24 फरवरी को दोनों बोर्डों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और अब इनकी परीक्षा 9 मार्च को दोनों शिफ्टों में होगी। इस निर्णय की जानकारी उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ और यातायात के दबाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

गुलाब देवी ने आगे बताया कि इस वर्ष राज्य में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 576 सरकारी, 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इस वर्ष परीक्षा की निगरानी को और भी सख्त बनाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया है ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल और अनुचित साधनों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

गुलाब देवी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया। इस कंट्रोल रूम से 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता की स्थिति से निपटने के लिए यह कंट्रोल रूम अहम भूमिका निभाएगा।

नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के प्रश्न-पत्रों में कोडिंग की गई है और उत्तर पुस्तिकाओं में सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं ताकि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखा जा सके।

इस दौरान गुलाब देवी (UP Board Exam 2025) ने यह भी कहा कि इस वर्ष राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि छात्र बिना किसी डर के अपनी परीक्षा दे सकें।

ये भी पढ़ें :  UP Budget Session 2025 : यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार!

ये भी देखें : Maharashtra Government ने ‘Love Jihad’ के लिए बनाई कमेटी तो आगबबूला हुए Abu Azmi

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर