UP News : जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सटवा में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दरोगा बनकर लोगों से वसूली कर रही थी। यह महिला जेठवारा, प्रतापगढ़ की रहने वाली है, और लंबे समय से पुलिस की वर्दी पहनकर रौब गांठने का काम कर रही थी। पुलिस को उसकी वसूली की गतिविधियों की कई बार शिकायत मिल चुकी थी, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई थी।
महाशिवरात्रि के पर्व पर दौलतिया हनुमान मंदिर के पास बड़ी भीड़ होने की संभावना थी, जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात था। इसी दौरान, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को सूचना मिली कि सटवा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक महिला दरोगा बनकर वसूली कर रही है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।
महिला के खिलाफ मामला दर्ज
मौके पर महिला पुलिस की वर्दी पहने हुई थी, कंधे पर दो स्टार लगे थे और उसने टोपी भी पहन रखी थी। जब प्रभारी निरीक्षक ने उससे पूछताछ की तो उसका जवाब संदिग्ध लगा। इस पर महिला को हिरासत में लिया गया और थाने लाकर उससे गहन पूछताछ की गई। महिला ने खुद को भंडारी पुलिस स्टेशन जौनपुर में तैनात दरोगा बताया, लेकिन जब पुलिस ने भंडारी थाने से संपर्क किया तो यह बात झूठी साबित हुई। इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला ने अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खां, निवासी जगदीशपुर, कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा, प्रतापगढ़ बताया।
पुलिस (UP News) ने बताया कि नूरजहां के खिलाफ पहले भी ऐसी शिकायतें मिल चुकी थीं, और वह कई बार मौके से फरार भी हो चुकी थी। अब उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।