UP News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिलें में 30 और 31 अगस्त को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालय एक बार फिर से बंद रहेंगे। यह निर्णय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आयोजित होने वाली ऑफलाइन लिखित परीक्षा के कारण लिया गया है।
परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया यह निर्णय
इस बार परीक्षा के चलते 30 और 31 अगस्त को सरकारी छुट्टी घोषित की गई है, जिसके साथ 1 सितंबर को रविवार होने के कारण तीन दिन तक विद्यालय बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों और शहरवासियों को ट्रैफिक व अन्य दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Kanpur News : कानपुर में सीएम योगी ने 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
हालांकि, इस निर्णय के साथ एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें डीएम के नाम से जारी एक नोटिस में 30 और 31 अगस्त को स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था।