UP News : उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दरांती से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला
यह मामला इरादतनगर के करौंधना गांव का है। एसीपी वीरेंद्र कुमार दुबे के अनुसार, सोमवार देर शाम 32 वर्षीय राधा उर्फ पुष्पा की उसके पति केशव ने घर में ही दरांती से प्रहार कर हत्या कर दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक केशव फरार हो चुका था। घर में उसकी मां और भाई भी मौजूद नहीं थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति केशव के अवैध संबंधों के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, वारदात से पहले पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था, जिसके बाद केशव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की बेटी ने अपने नाना को इस घटना की सूचना दी।
हत्या की योजना
मृतका के भाई नीरज ने बताया कि केशव गुजरात में आइसक्रीम का काम करता था, जहां उसका एक महिला से संबंध था। पुष्पा को इसकी जानकारी हो गई थी और उसने इसका विरोध किया। नीरज का आरोप है कि केशव और उसकी प्रेमिका ने मिलकर पुष्पा को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि वह महिला पुष्पा को गुजरात बुलाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पुष्पा किसी अनहोनी की आशंका से वहां नहीं गई। हत्या के समय घर में पुष्पा और उसका एक बच्चा मौजूद थे। केशव ने बच्चे को 100 रुपये देकर दुकान से सामान लाने भेज दिया, जबकि उसके भाई हरिओम और मां खेत में थे। इसी मौके का फायदा उठाकर केशव ने दरांती से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस (UP News) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी साइको प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें : Maharashtra Government ने ‘Love Jihad’ के लिए बनाई कमेटी तो आगबबूला हुए Abu Azmi