UP News : कन्नौज जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पत्नी पूजा कटियार ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पति द्वारा उसे मृत घोषित कर, दूसरी शादी रचाने की घटना ने न केवल पूजा बल्कि समाज को भी स्तब्ध कर दिया है।
पहली पत्नी को मृत दिखा दूसरी शादी
पूजा का विवाह मार्च 2019 में पवन पटेल से हुआ था, जो माधौनगर के भवानी सराय गांव के निवासी हैं। पूजा के अनुसार, पवन ने मार्च 2023 में बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली और उसके बाद से उसे लगातार प्रताड़ित करने लगा। इन हालातों से तंग आकर पूजा ने तलाक के लिए न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया, जो अभी विचाराधीन है।
बेटों का अपहरण का आरोप
23 अक्तूबर को पूजा के दोनों बेटे स्कूल से अचानक गायब हो गए। जब वह स्कूल पहुंची तो पता चला कि उन्हें पवन ही स्कूल से ले गया है। जब पूजा अपने ससुराल गई तो वहां से उसे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। इससे चिंतित पूजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पवन पर दोनों बेटों के अपहरण का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर मृत घोषित कर श्राद्ध का स्टेटस
पूजा के लिए सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसने पवन के इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस देखा जिसमें उसकी फोटो पर माला और सामने अगरबत्ती जलती हुई दिखाई गई। फोटो के साथ पवन ने लिखा था, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” पूजा ने बताया कि उसके जीते जी उसका श्राद्ध किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिससे उसकी छवि को भी नुकसान पहुंचा है।
न्याय की गुहार
पूजा ने एसपी अमित कुमार आनंद को प्रार्थना पत्र देकर पति पर बेटों के अपहरण और उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके बेटों के साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए उनके पति पवन ही जिम्मेदार होंगे।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी अमित कुमार आनंद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच का आदेश दे दिया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और पूजा को न्याय दिलाने की दिशा में कदम उठा रही है।