राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : एएमयू में छात्रों को मिली होली मनाने की अनुमति, अयोध्या एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

by | Mar 8, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP News : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में होली मनाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद बना हुआ था, और अब इस मामले में नया मोड़ आया है। पहले प्रशासन ने इस वर्ष होली मनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब प्रशासन ने अपना फैसला बदलते हुए छात्रों को 13 और 14 मार्च को एनआरएससी हॉल में होली खेलने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि पहले प्रशासन (UP News) ने नई परंपरा को अनुमति देने से मना कर दिया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा बढ़ गया था। प्रशासन का तर्क था कि बोर्ड परीक्षा की वजह से इस साल होली मनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती थी। हालांकि, अब प्रशासन ने अपने निर्णय में बदलाव करते हुए छात्रों को होली खेलने की अनुमति दी है, जिससे मामले में कुछ राहत मिली है।

इस विवाद के बीच, अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि एएमयू में धूमधाम से होली मनेगी। अगर कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा देंगे। एएमयू क्या पाकिस्तान में है? जब ईद वहां मनती है, तो होली भी मनेगी। सभी हिंदू छात्र होली मनाएंगे, कोई रोक नहीं है।

सांसद के इस बयान ने और भी विवाद को हवा दी, लेकिन अब प्रशासन ने छात्रों को होली मनाने की अनुमति देकर स्थिति को थोड़ा शांत किया है।

वहीं, दूसरी ओर, अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में शाम करीब साढ़े छह बजे एक बड़ा खतरा उत्पन्न हुआ। ट्रेन के एस आठ कोच के शौचालय की दीवार पर एक नोट मिला, जिसमें ट्रेन में आरडीएक्स बम होने की धमकी दी गई थी।

सूचना मिलने के बाद, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तत्काल ट्रेन को घेर लिया और बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उसे रोक दिया। स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर ट्रेन रुकते ही जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन के सभी 20 कोचों की सघन तलाशी शुरू की। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया और सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया।

कई घंटों तक चलने वाली (UP News) इस तलाशी प्रक्रिया के दौरान यात्रियों में अफरातफरी मची रही, लेकिन किसी भी प्रकार का बम या खतरनाक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना ने यात्री और अधिकारियों के बीच भारी तनाव और चिंता पैदा कर दी थी, लेकिन अंततः स्थिति सामान्य हो गई।

ये भी पढ़ें : Women’s Day 2025 : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने महिला दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा – ‘महिलाएं किसी भी समाज की रीढ़…’

ये भी देखें : Tejashwi-Lalu पर Jitan Manjhi ने साधा निशाना, “तेजस्वी में परिपक्वता की कमी…उनके पिता खुद खटारा..”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर