UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है जिसकी वजह से तपमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। यूपी वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि यूपी के कई जगहों पर दो दिनों से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है।
साथ ही मौसम विभाग की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है। आज 2 अगस्त शुकवाक को 20 जिलों में बारिश की संभावना बताई जा रही है। वहीं, IMD ने अनुसार कई क्षेत्रों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार हमीरपुर, महोबा, बिजनौर, पीलीभीत, जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, संतरविदास नगर चंदौली, वाराणसी, और आसपास के इलाके में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
IMD ने की अलर्ट जारी
बता दें कि IMD ने जानकारी दी है कि आज फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, औरैया, अमरोहा , गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और बिजनौर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, कन्नौज, कानपुर देहात, रायबरेली, उन्नाव और कानपुर नगर में बादल गरजने व बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


