डेंगू का का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, स्वस्थ विभाग ने डेंगू के लगतार बढ़ते मामले को देखते हुए, ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में बीते सोमवार से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की है. जानकारी के मुताबिक़, जांच के लिए जब टीम लोगों के घरों में पहुंचीं तो फ्रिज के अंदर पानी भरे रहने की वजह से मच्छर का लार्वा मिला रहा है, इसके अलावा लोगों के घरों में रखे गमलों में भी मच्छर खूब पनप रहे हैं.
एजेंसी की मदद से अभियान की शुरुआत
जानकारी के अनुसार, जिला मलेरिया अधिकारी ‘डॉ. श्रुति कीर्ति वर्मा’ ने बताया कि 650 आशा बहू और निजी एजेंसी की मदद से अभियान की शुरुआत की गई है, बता दें, जिले के ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में खासतौर पर फोकस किया जा रहा है, बीते सोमवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम भट्टा पारसौल, दुजाना, बिस्नूली और जेवर में पहुंची तो वहां घरों में लार्वा की जांच की गई, जहाँ उन्हें घरों में मच्छरों का लार्वा मिला, आपको बता दें, यहाँ पुरानी तकनीक के फ्रिज अब भी उपयोग किये जाते हैं, ऐसे में फ्रिज की ट्रे में पानी भरा रहता है और आमतौर पर लोग इसे रोज नहीं साफ करते हैं, जिससे लार्वा के पनपने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है.
डेंगू से बचने के उपाय
नियमित रूप से लोगों को ट्रे को खाली करते रहना और दिवाली तक डेंगू से ज्यादा सचेत रहने की कोशिश करनी चाहिए. आपको बता दें, नवम्बर महीनें के बाद तापमान में गिरावट आने कि वजह से मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूल समय नहीं रहता है, इसलिए सावधान रह ज्यादा जरुरी है. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करना चाहिए और बच्चों को पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहना कर ही घर से बाहर भेजना लाभकारी है, आको बता दें, डेंगू का मच्छर साफ पानी में भी पनपता है, इसलिए घर में रखे डब्बे, टायर या फिर अन्य किसी भी बर्तन में पानी भरा नहीं रखना चाहिए.
अगर बुखार, खांसी तो जरूर बताएं
मलेरिया अधिकारी डॉ. वर्मा ने लोगों से कहा है कि, ‘हर घर दस्तक’ अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बीमारी की जानकारी जरूर दें, अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को बुखार हो या दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी या जुकाम हो तो इसकी जानकारी नहीं छिपाएं, मच्छर प्रजनन वाले स्थान, जैसे- कूलर, फ्रिज की ट्रे, फूलों के गमले, पालतू जानवरों को पानी पिलाने वाले पत्रों को खाली करते रहें, स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी इसके लिए जागरूक कर रही हैं.