Premananda Maharaj : वीआईपी वर्ग के लोग और अधिकारी अब प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए अलग-अलग रास्तों से उनके दर्शन का प्रयास कर रहे हैं। इन दिनों मंत्री, विधायक, कैबिनेट मंत्री और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों को कॉल कर रहे हैं, ताकि वह उनके लिए महाराज से मिलने का नंबर लगवा सकें। अधिकारियों के मुताबिक प्रतिदिन उनके मोबाइल पर सौ से अधिक कॉल आती हैं, जिनमें लोग महाराज से मिलने के लिए नंबर लगाने की गुजारिश करते हैं। हालांकि ये अधिकारी इसे लेकर कोई सीधा कदम नहीं उठाते और शिष्यों से संपर्क करने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है। रात दो बजे से ही वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर भक्तों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। महाराज अपने आश्रम से शिष्यों के साथ प्रतिदिन पैदल परिक्रमा पर निकलते हैं, जिसके पहले ही सड़कों पर उनके दर्शन के लिए सैकड़ों अनुयायी पहुंच जाते हैं। दिनभर आश्रम में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। इस भीड़-भाड़ और बढ़ते दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए, प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दर्शन के लिए नंबर लगवाना शुरू किया है।
ऑफिशियल वेबसाइट से लगवा सकते है नंबर
अगर कोई श्रद्धालु ऑनलाइन नंबर लगवाना चाहता है, तो वह वृंदावन रस महिमा की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऐसा कर सकता है। वहीं ऑफलाइन तरीके से नंबर लगवाने के लिए भक्तों को आश्रम जाना पड़ता है। महाराज की भक्तिभाव और आध्यात्मिक ज्ञान की ख्याति न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। उनके दर्शन के लिए आम लोग तो दूर, नेताओं, अधिकारियों और वीआईपी वर्ग के लोग भी उत्सुक रहते हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लगातार वीआईपी के पीआरओ द्वारा कॉल्स आती हैं, जिसमें वे प्रेमानंद महाराज से मिलने का अनुरोध करते हैं। इन कॉल्स को लेकर अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में कोई दखल नहीं देते। उनका काम सिर्फ प्रॉटोकॉल के तहत वीआईपी को दरवाजे तक पहुंचाना है, जबकि महाराज से मिलने के लिए उनके शिष्यों से संपर्क करना पड़ता है। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार का कहना है कि अगर कोई वीआईपी प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहता है, तो उन्हें प्रॉटोकॉल के तहत सुविधा दी जाती है, लेकिन इसके लिए शिष्यों से संपर्क करना जरूरी है।
ये भी देखें : Maharashtra Government ने ‘Love Jihad’ के लिए बनाई कमेटी तो आगबबूला हुए Abu Azmi