राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Army Agniveer Bharti 2025 : 8 मार्च से शुरू होंगे अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

by | Mar 6, 2025 | ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Army Agniveer Bharti 2025 : अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती में शामिल होने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। सेना भर्ती कार्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और युवाओं से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक और त्रुटिरहित तरीके से पूरा करें।

इस भर्ती में वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर और देवरिया जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे भर्ती आवेदन पत्र भरते समय किसी भी तरह की गलती न करें और किसी के झांसे में आने से बचें। उन्होंने यह भी बताया कि सेना भर्ती कार्यालय से पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और किसी तरह का भ्रम न पालें।

  1. 10वीं की मार्कशीट में अंकित अभ्यर्थी, माता, पिता का नाम और पता ही फॉर्म भरने के आधार होंगे।
  2. आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर वही देना होगा, जो आधार से लिंक हो।
  3. अधिकृत जानकारी प्राप्त करने के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर जाएं।
  4. फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें, ताकि भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी का त्वरित संप्रेषण हो सके।

कर्नल शैलेश कुमार ने यह भी कहा कि आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना चाहिए और आवेदन प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : UP Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवा और सर्दी की वापसी, अगले दो दिन में तापमान में गिरावट

ये भी देखें : UP Vidhan Sabha में माफियाओं पर बात करते हुए CM Yogi ने कहा, “इनका राम नाम सत्य हो जाए”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर