राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Donald Trump Tariff On BRICS: BRICS सम्मेलन के बाद ट्रंप का पलटवार, भारत समेत देशों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी

by | Jul 7, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, विदेश

Donald Trump Tariff On BRICS: ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में अमेरिका और इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों की खुलकर आलोचना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे।

ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल दस सदस्य देशों – ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूस, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात – ने ईरान की परमाणु और सैन्य सुविधाओं पर किए गए अमेरिकी-इजरायली हमलों को अवैध बताते हुए उनकी निंदा की। सम्मेलन में यह भी कहा गया कि इस प्रकार की सैन्य कार्रवाइयां अंतरराष्ट्रीय कानूनों और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा हैं।

सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक दक्षिण के देशों के खिलाफ हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर दोहरे मानदंड अपनाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एक समान नीति और जीरो टॉलरेंस जरूरी है।

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। साथ ही आतंकियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवाद के वित्तपोषण और उन्हें सुरक्षित पनाहगाह मिलने के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई गई। घोषणापत्र में कहा गया कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी प्रकार की सहिष्णुता स्वीकार्य नहीं है और इस दिशा में सभी देशों को एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए।

संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना टैरिफ में की गई अंधाधुंध बढ़ोतरी की आलोचना की गई। कहा गया कि ऐसे कदम वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखलाओं को कमजोर कर सकते हैं। ब्रिक्स देशों ने मुक्त और न्यायसंगत व्यापार प्रणाली को बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया।

गौरतलब है कि अमेरिका पहले ही चीन और भारत पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुका है। अब राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि जो देश अमेरिका विरोधी रुख अपनाएंगे, उन्हें आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे।

ब्रिक्स 2025 सम्मेलन से यह साफ हो गया है कि वैश्विक मंचों पर शक्ति संतुलन को लेकर तनाव बढ़ रहा है और आने वाले समय में भू-राजनीतिक संबंधों में बड़े बदलाव संभव हैं।

ये भी पढ़ें: Moradabad News: स्कूल बस को आरटीओ ने किया जब्त, 30 बच्चों की परीक्षा छूटी, अभिभावकों में रोष

ये भी देखें: दिल्ली में पुराने वाहनों को फ्यूल न देने वाला फैसला हुआ वापस, सरकार से खुश हुए दिल्लीवाले

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर