राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

ED Raid WTC Builder and Bhutani Group : ईडी की WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप के ऑफिस पर रेड, दिल्ली-नोएडा समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी

by | Feb 27, 2025 | ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

ED Raid WTC Builder and Bhutani Group : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप से संबंधित 12 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में की गई है। छापेमारी का कारण निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ा बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने WTC बिल्डर के दफ्तरों, इसके प्रमोटर आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के 12 ठिकानों पर सर्च की। इन ठिकानों में दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के इलाकों में स्थित प्रॉपर्टी शामिल हैं। WTC ग्रुप के फरीदाबाद, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिनमें से कई परियोजनाओं को पूरा नहीं किया गया है।

आरोप है कि WTC ग्रुप ने निवेशकों से 1000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं, लेकिन पिछले 10-12 सालों में इन परियोजनाओं को समय पर पूरा नहीं किया। इस मामले में WTC बिल्डर, आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा (EOw) दिल्ली द्वारा कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

समाचार एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ईडी के गुरुग्राम कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दिल्ली, नोएडा (उत्तर प्रदेश), फरीदाबाद और गुरुग्राम (हरियाणा) में करीब एक दर्जन परिसरों पर छापेमारी की। हालांकि, WTC बिल्डर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, जबकि भूटानी ग्रुप की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में बारिश का अलर्ट जारी, बादल और तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव

ये भी देखें : Sikh Riots में Sajjan Kumar को उम्रकैद मिलने पर AAP का सवाल, ‘RSS-BJP के नेताओं को सजा कब?’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर