M.P News: कटनी चौराहे पर एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया, जब तीन नाबालिग लड़कों ने चाकुओं से हमला कर तीन युवकों की हत्या कर दी। वाहन निकालने को लेकर शुरू हुई बहस अचानक इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इंस्टाग्राम पर बनते थे ‘छोटा डॉन’
आरोपी सभी नाबालिग हैं और सोशल मीडिया पर पहले से ही अपनी हिंसक गतिविधियों के लिए चर्चित थे। इनमें से एक ने “छोटा डॉन” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा था, जहां वह फिल्मों से प्रेरित हत्या के सीन की नकल करता था। उसके वीडियो में गाड़ियों, हथियारों और ‘गैंगस्टर’ स्टाइल की भरमार थी। यह भी सामने आया है कि आरोपी खुद को ‘हीरो’ समझते हुए अपराध को दिखावा करने में लगे थे।
CCTV और बयान बने गिरफ्तारी का आधार
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। जांच में उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहराई से पड़ताल की गई, जिससे साफ हुआ कि वे पहले से ही हिंसा की ओर झुकाव रखते थे। इन प्लेटफॉर्म्स पर उनकी गतिविधियां समाज में अपराध को ग्लैमराइज करने की प्रवृत्ति को उजागर करती हैं।
यह पूरी घटना एक गंभीर चेतावनी है , किशोरों में बढ़ती हिंसा, फिल्मों से प्रेरित अपराध मानसिकता और सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल समाज को किस हद तक नुकसान पहुँचा सकता है। पुलिस अब इस केस को किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे बढ़ा रही है, साथ ही सोशल मीडिया कंटेंट पर भी निगरानी बढ़ाने की तैयारी है।
हमारी इंटर्न सुनिधि सिंह द्वारा लिखित
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह