राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Shubhanshu Shukla: लखनऊ में शुभांशु शुक्ला का 2040 मिशन को लकेर बड़ा खुलासा,  ”चांद की ओर अगला कदम”

by | Aug 25, 2025 | अपना यूपी, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, लखनऊ

Shubhanshu Shukla: सोमवार यानी आज भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एयर पोर्ट पर उनके परिवार के साथ यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्य लोगों ने शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया।

शुभांशु शुक्ला सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में पहुंचे। उन्होंने कहा कि  “आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था। और फिर मैंने आप बच्चों को सड़कों पर देखा, मेरी थकान गायब हो गई।”

शुभांशु शुक्ला  ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा,“सफल होने के लिए केवल दृढ़ता की आवश्यकता होती है। और मेरे समग्र अनुभव में, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है। मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि ISS पर कैसा था। मुझसे हमेशा पूछा गया कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें। इससे बता चलता है कि आप किस दिशा में जा रहे हैं। और हमारे पास 2040 तक चंद्रमा पर उतरने का एक विजन और मिशन है।”

शुभांशु शुक्ला के सम्मान में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें, जिस सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। इस कार्यक्रम में उनके माता-पिता पत्नी कामना और बेटे कियाश सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

CMS के छाओं ने शुभांशु शुक्ला धुनों के साथ उनका स्वागत किया, और साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं दूसरी तरफ CMS के छात्र अंतरिक्ष अभियानों और खगोलीय पिंडों से जुड़ी आकर्षक वेशभूषा में सजे थे। और CMS प्रबंधक गीता गांधी ने भी शुभम शुक्ला का व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में कंटेनर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोगों की मौत, 43 घायल

ये भी देखें: Akhilesh Yadav On Pooja Pal: पूजा पाल केस पर क्या बोले अखिलेश?, सुरक्षा पर योगी सरकार को घेरा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर