समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, देर रात तक आयकर विभाग की छापामारी की कार्रवाई चलती रही। बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारियों और एसबीसी के जवानों ने आजम खआन के घर पर डेरा राल रखा है। घर के बाहर रामपुर पुलिस के जवान तैनात है। आजम खान के घर रातल में भी आयकर विभाग की कार्यवाई चलती रही। इस दौरान अधिकारी कई बार बैम में सामान लेकर बाहर आते दिखाई दिए।
बुधवार की सुबह साढे सात बजे इनकम टैक्स के अधिकारी सपा नेता आजम खान के घर पहुंच गए थे। इस दौरान देर रात तक आयकर विभाग छानबीन करती नजर आई। आईटी आधिकारी कभी बैग में समान लेकर आजंम खान के घर अंदर जाती दिखाई दी तो कभी बैग समान लेकर बाहर आती दिखाई दी। इस बीच अधिकारियों की गाड़ीयों का रात भर आना जाना लगा रहा।
आखिर आज़म खान के घर क्या सामान मिला
आपको बता दें कि आजम खान के घर ज्वैलरी मिली है। ज्वैलरी का आंकलन किया जा रहा है। जिस गली में आज़म खान रहते है अभी उस गली में किसी को आने जाने की इजाज़त नही है। आज़म खान की गली में एसएसबी के जवान तैनात है। आज़म खान के घर के बाहर उनके कुछ समर्थक जरुर जमा हुए थे, लेकिन रामपुर पुलिस ने कुछ देर बाद ही मोर्चा संभाल लिया था। वहां से समाजवादी कार्यकर्ताओं को हटा दिया। रामपुर पुलिस अब आजम खान के घर के बाहर ही सुरक्षा में लगी हुई है और गेट रक एसएसबी के बवान तैनात है।