राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

सपा के पूर्व मंत्री आजम खान के घर पर देर रात तक चलती रही आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक छानबीन में क्या-क्या बरामद हुआ

by | Sep 14, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर

समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, देर रात तक आयकर विभाग की छापामारी की कार्रवाई चलती रही। बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारियों और एसबीसी के जवानों ने आजम खआन के घर पर डेरा राल रखा है। घर के बाहर रामपुर पुलिस के जवान तैनात है। आजम खान के घर रातल में भी आयकर विभाग की कार्यवाई चलती रही। इस दौरान अधिकारी कई बार बैम में सामान लेकर बाहर आते दिखाई दिए।

बुधवार की सुबह साढे सात बजे इनकम टैक्स के अधिकारी सपा नेता आजम खान के घर पहुंच गए थे। इस दौरान देर रात तक आयकर विभाग छानबीन करती नजर आई। आईटी आधिकारी कभी बैग में समान लेकर आजंम खान के घर अंदर जाती दिखाई दी तो कभी बैग समान लेकर बाहर आती दिखाई दी। इस बीच अधिकारियों की गाड़ीयों का रात भर आना जाना लगा रहा।

ये भी पढ़ें :-आगरा नार्कोटिक्स टीम ने किया अंतराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े रैकेट का भंडाफोड, 4 आरोपी करोड़ों की चरस के साथ किए गए गिरफ्तार बरामद

आखिर आज़म खान के घर क्या सामान मिला

आपको बता दें कि आजम खान के घर ज्वैलरी मिली है। ज्वैलरी का आंकलन किया जा रहा है। जिस गली में आज़म खान रहते है अभी उस गली में किसी को आने जाने की इजाज़त नही है। आज़म खान की गली में एसएसबी के जवान तैनात है। आज़म खान के घर के बाहर उनके कुछ समर्थक जरुर जमा हुए थे, लेकिन रामपुर पुलिस ने कुछ देर बाद ही मोर्चा संभाल लिया था। वहां से समाजवादी कार्यकर्ताओं को हटा दिया। रामपुर पुलिस अब आजम खान के घर के बाहर ही सुरक्षा में लगी हुई है और गेट रक एसएसबी के बवान तैनात है।

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर