Agra Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (National Highway-19) पर हुए एक हादसे ने दिल दहला दिया। आपको बता दें कि मंगलवार शाम को सिकंदरा नशे में धुत कंटेनर चालक ने हाईवे पर कोहराम मचा दिया। कैसे 18 वाहनों को एक-एक करके रौंदता चलता रहा। वही कंटेनर में फसने की वजह से एक बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक के साथ 3 की मौत हो गई। 6 लोग घायल बताए जा रहे है। भीड़ ने कंटेनर रुकने के पश्चात नशे में धुत चालक को बहुत पीटा। हादसे की वजह से हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा साथ ही लगभग एक घंटे तक जाम से भी झूझना पड़ा।
ये भी देखें : UP NEWS: Dr और Patient के परिजनों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया बदसलूकी का आरोप
दो गवाहों ने बताया आखों देखा हाल
रहीसा एवं रेनू अग्रवाल ने हादसे का आखों देखा हाल बया किया। मानों जैसे हमारे पीछे यमदूूत भाग रहा हो और उसके आगे हम भाग रहे थे। बस ये समझो कि मौत को छूकर निकल गई। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पैर अभी तक कांप रहे है। सिकंदरा बाजार में भी कंटेनर की वजह से दहशत फ़ैल गई है। ग्राहक एवं व्यापारी दुकानों को छोड़कर भाग रहे थे।
सिकंदरा बाजार में रेनू अग्रवाल एवं रहीसा कपड़े की दुकान लगती है। वह दुकान पर बच्चाें को छोड़कर सड़क की दूसरी तरफ जा रही थी। उनकी नजर तभी बेलगाम आते कंटेनर पर पड़ी ,जो वाहनों को अपनी चपेट में लके रहा था। ये मंजर देख उनके तो होश ही उड़ गए।
सड़क से दुकानों की तरफ दोनों ने दौड़ लगा दी। उन्होंने किसी तरह से गली में जाकर अपनी जान को बचाया। लगभग एक दर्जन दुकानों से कुछ फीट की दूरी से कंटेनर गुजरा था। वहा भगदड़ मच गई।