राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Agra News : आगरा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच बहस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

by | Mar 25, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित के बीच बहस के बाद धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई है।

यह घटना सोमवार को अर्जुन नगर में लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक, विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित एक ही रूट पर चल रहे थे। इसी दौरान, धर्मेश ने हरित से साइड हटने को कहा, जिस पर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। दोनों नेताओं के बीच शब्दों की झड़प के बाद गनर और अन्य लोग बीच-बचाव करते हुए उन्हें अलग करने में सफल हुए। हालांकि इस दौरान किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पूर्व मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि चिरंजीलाल कुशवाहा की अंतिम यात्रा के दौरान वह और विधायक धर्मेश दोनों एक साथ चल रहे थे। इस दौरान, धर्मेश ने उन्हें साइड हटने को कहा, जिससे वह विरोध करने लगे। हरित ने कहा कि इस दौरान उन्हें हल्का सा धक्का लगा था, जिससे वह लड़खड़ा गए थे, लेकिन उन्होंने किसी को मुक्का नहीं मारा। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उन्होंने किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है।

वहीं इस प्रकरण पर भाजपा विधायक जीएस धर्मेश से अभी तक कोई बयान नहीं मिल पाया है। फिलहाल, वह इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Agra की इस घटना ने अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस घटना पर अपने-अपने प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस पूरे मामले ने राजनीति में गर्मा-गर्मी को और बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Budget 2025 : सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ रुपये का बजट, किए कई महत्वपूर्ण ऐलान

ये भी देखें : Delhi Budget: 27 साल बाद दिल्ली BJP सरकार का पहला बजट, CM रेखा गुप्ता विधानसभा में कर रहीं बजट पेश

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर