Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों जुबानी जंग तेज हो गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएसटी सुधार को लेकर लोगों के बीच जानकारी पहुंचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस पूरे मुद्दे पर चुटीले अंदाज़ में तंज कस रहे हैं।
योगी ने उठाया प्रोडक्ट, अखिलेश ने पूछा – “शैंपू क्यों?”
दरअसल, जीएसटी में कुछ रोज़मर्रा की चीज़ों पर टैक्स कम किया गया है। इसी सिलसिले में सीएम योगी गोरखपुर के एक मॉल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रोडक्ट को हाथ में उठाकर बीजेपी सांसद रवि किशन से पूछा – “इसमें क्या है?” रवि किशन ने जवाब दिया – “ये बॉडी लोशन है।”
इस वीडियो के सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने इसे लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में तंज कसा। जब उनसे जीएसटी में राहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा –“कल मुख्यमंत्री एक बोतल उठाकर दिखा रहे थे, कई जगह वो तस्वीर वायरल है। उस बोतल में क्या था?”
“शैंपू सस्ता हो गया इसलिए सीएम ले रहे हैं?”
अखिलेश ने आगे कहा –”आप में से ही किसी पत्रकार ने बताया कि शैंपू सस्ता हो गया है, इसलिए मुख्यमंत्री जी शैंपू ले रहे हैं। अब बताओ, उन्हें शैंपू की क्या जरूरत?”
इतना ही नहीं, जब एक पत्रकार ने बीच में कहा कि वो बॉडी लोशन था, तो अखिलेश ने कहा –”अरे संत लोग बॉडी लोशन नहीं लगाते। वो तो भभूत, मतलब भस्म वगैरह लगाते हैं।”
जीएसटी पर भी सीधा हमला
अखिलेश ने जीएसटी सुधारों को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा – “सरकार को ये समझने में आठ-नौ साल लग गए कि रोटी और दूध जैसी ज़रूरी चीज़ों पर जीएसटी लगाना गलत है। इसका मतलब आप खुद मान रहे हैं कि पहले गलती की थी। ये लोग प्रचार और भावनाओं से सरकार चला रहे हैं, न कि ज़मीन की सच्चाई से।”
सोशल मीडिया पर बहस
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
- भाजपा समर्थक इसे सीएम योगी का अपमान बता रहे हैं।
- वहीं सपा समर्थक इसे एक राजनीतिक व्यंग्य के तौर पर देख रहे हैं।
मुद्दा क्या है?
जीएसटी में हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम किया गया है। इसी का प्रचार करते हुए सीएम योगी गोरखपुर में मॉल पहुंचे थे और वहां प्रोडक्ट्स की जानकारी ली थी।
लेकिन अब बात सिर्फ जीएसटी तक नहीं रुकी – बॉडी लोशन बनाम भभूत के तंज तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
ये भी देखें: ‘INDIA’ vs NDA: सत्ता बनाम विपक्ष, किसका सच ज्यादा सच्चा है?