Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर नशे और शराब को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी प्राथमिकताओं में शराब और नशा सबसे ऊपर हैं, जबकि शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
शराब बनाम स्कूल: अखिलेश यादव का सवाल
अखिलेश यादव ने एक ग्राफ़ साझा करते हुए दावा किया कि शराब के ठेकों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश ने न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया जैसे विकसित राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, “यहां स्कूल बंद किए जा रहे हैं और शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। क्या यही सरकार की मुख्य प्राथमिकता है?”
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा, “इसकी गहरी जांच-पड़ताल होनी चाहिए कि ‘नशा’ उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की ‘मुख्य प्राथमिकता’ क्यों बन गया है? शराब हो या कोई और नशे का रूप, ये सब भाजपा सरकार में क्यों तेजी से फलफूल रहे हैं? नशा परिवार तोड़ता है, लेकिन ये बात वही समझ सकते हैं जो परिवार को महत्व देते हैं।”
‘अनुपयोगी सरकार’ की आलोचना
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को ‘अनुपयोगी सरकार’ करार देते हुए तंज कसा कि इस सरकार ने शराब के ठेकों की संख्या में उत्तर प्रदेश को अमेरिका के प्रसिद्ध राज्यों कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क से भी आगे कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार शराब की दुकानों को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर छात्रों की संख्या कम होने का हवाला देकर स्कूलों को बंद या मर्ज किया जा रहा है।
स्कूलों के मर्जर पर विरोध
समाजवादी पार्टी लगातार स्कूलों के मर्जर के फैसले का विरोध करती रही है। सपा का कहना है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हट रही है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
इस विरोध के तहत समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेशभर में ‘पीडीए पाठशाला’ चलाई जा रही है। ये पाठशालाएं उन स्कूलों के सामने लगाई जा रही हैं जिन्हें सरकार ने मर्जर योजना के तहत बंद कर दिया है। इन पाठशालाओं के ज़रिए समाजवादी पार्टी सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल खड़े कर रही है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह