Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एक बहुत गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीजेपी चुनाव वाले दिन फर्जी आधार कार्ड बनवाकर फर्जी वोट डलवाती है।
क्या कहा अखिलेश यादव ने?
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि “बीजेपी के पास एक खास मशीन है जो चुनाव के दिन बूथ पर भेजी जाती है। उनके लोगों को बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है कि कैसे नकली आधार कार्ड बनाए जाएं और फिर उन आधार कार्ड्स का इस्तेमाल कर वोटिंग की जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ बना दिया है, यानी चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा।
क्या है SIR और क्यों हो रही चर्चा?
अखिलेश यादव ने एसएआर (SAR – Special Summary Revision) को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा “सरकार नई वोटर लिस्ट बना रही है। अगर आज हम सवाल उठाते हैं तो सरकार कहती है कि ये तो SAR के तहत हो रहा है।”
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि
- मजबूत बूथ लेवल एजेंट बनाएं
- अपना वोट खुद बनाएं और बचाएं
- और फर्जीवाड़े से सतर्क रहें
बाढ़ और पंजाब की मदद पर भी बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से पंजाब की मदद की मांग करते हुए कहा कि “पंजाब की खुशहाली के लिए केंद्र को कम से कम ₹15,000 करोड़ की मदद करनी चाहिए।” साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की।
क्यों अहम है ये बयान?
अखिलेश यादव का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब उत्तर प्रदेश में पंचायत और विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है। वहीं वोटर लिस्ट की जांच और संशोधन (SAR) पर भी प्रशासन एक्टिव है।
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी
ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा