बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जारी टॉप 10 मैरिट सूची में अलीगढ़ ने बाजी मारी है। अलीगढ़ (Aligarh) के मनोज ने 400 में से 344.67 अंक पाकर बीएड टॉप किया है, वहीं अन्य चार और छात्र-छात्राओं के नाम मैरिट सूची में हैं।
अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड में किया टॉप
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आ गया है। अलीगढ़ (Aligarh) के मनोज कुमार ने बीएड में टॉप किया है। उन्होंने 400 में 344.67 अंक प्राप्त किए हैं।
टॉप 10 सूची में अलीगढ़ (Aligarh) की कुमारी दीक्षा ने पांचवां, अंजलि राय ने छठवां, हर्षिता ने नवां और आवेश कुमार ने दसवां स्थान हासिल किया है।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : शपथ ग्रहण के दौरान संसद में हुआ हंगामा, “जय फलिस्तीन” का लगाया नारा


