Auraiya News: जनपद में यमुना नदी में आई भीषण बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं। जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इसका सीधा असर सिकरोड़ी, गोहानीकला, अस्ता सहित कई गांवों में देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच चुका है, जिससे लोग ऊँचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। ग्रामीणों को नावों के सहारे सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी है।

डीएम, एसपी और विधायक ने लिया जायजा
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। वहीं विधायिका गुड़िया कठेरिया ने प्रभावित ग्रामीणों को लंच पैकेट वितरित किए और आश्वासन दिया कि हर संभव मदद की जाएगी।

मगरमच्छ ने बढ़ाई चिंता
बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि पानी के साथ जहरीले कीड़े-मकोड़े और अन्य खतरनाक जीवों के आने का खतरा भी बना हुआ है।

प्रशासन ने लोगों से की अपील
अधिकारियों द्वारा लगातार जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है। गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह