Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के गोपियां गांव की है, जहां के दो युवकों ने एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में युवकों द्वारा बाबा साहेब के लिए आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
खुद को बताया ‘कट्टर निषाद‘
वायरल वीडियो में एक युवक खुद को कट्टर निषाद बताते हुए बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में की गई टिप्पणी न केवल सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाने वाली है, बल्कि संविधान निर्माता के प्रति अपमानजनक भी है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों में आक्रोश फैल गया और इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज की है।
BNS की धारा 196(1) के तहत केस दर्ज
मोतीपुर थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी युवक गोपियां गांव के निवासी हैं और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय प्रतीकों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान या पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है और अन्य भड़काऊ कंटेंट पर भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह