Bareilly Violence News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार, 26 सितम्बर को ‘I Love Muhammad’ विवाद को लेकर माहौल अचानक गर्म हो गया। देखते ही देखते बवाल हो गया और हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें IMC (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 29 सदस्य शामिल हैं।
नफीस खान की क्यों हुई गिरफ्तारी?
अपडेट के मुताबिक, पुलिस ने तौकीर रजा के करीबी नफीस खान और उसके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इन्हीं दोनों ने तौकीर रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिससे माहौल और ज्यादा बिगड़ा। साथ ही नफीस ने एक फर्जी लेटर को ‘तौकीर रजा का बयान’ बताकर 50 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप्स में फैला दिया। इसी के बाद माहौल पूरी तरह से हिंसक हो गया।
नफीस का ऑफिस सील, पूछताछ जारी
नफीस खान न सिर्फ तौकीर रजा का करीबी है, बल्कि IMC संगठन का दूसरा सबसे बड़ा नेता माना जाता है। उसका बरेली में जो मार्केट है, वहीं IMC का दफ्तर भी है पुलिस ने उसे सील कर दिया है। नफीस और उसके बेटे से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
पहले से रची गई साजिश?
पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि ये हिंसा अचानक नहीं भड़की, बल्कि पिछले एक हफ्ते से इसकी प्लानिंग चल रही थी। हिंसा के दौरान 22 पुलिसकर्मी भी घायल हुए। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को पेट्रोल बम, देसी तमंचे, और धारदार हथियार भी मिले हैं। अब तक 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 2000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
SSP की अपील
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
ये भी देखें : UP Caste Ban: यूपी सरकार के फैसले पर घमासान! FIR से जाति हटाना सही या गलत?