खबर

आजम खान को बड़ा झटका, सपा सरकार में जौहर ट्रस्ट को 100 रूपए में दी थी जमीन, शिक्षा विभाग अब लेगा वापस

by | Oct 28, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, रामपुर

समाजवादी पार्टी सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फिट की जमीन को तत्कालीन काबीना मंत्री आजम खान के जौहर ट्रस्ट को सिर्फ 100 रूपए में किराए पर दी थी। जिसे अब शिक्षा विभाग वापस लेने जा रहा हैं।

आपको बता दें कि फरवरी 2007 में तत्कालीन सपा सरकार के मंत्रिपरिषद ने मौलाना मोहम्मद अली, अली जौहर ट्रस्ट को रामपुर के पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 41181 वर्ग फिट जमीन 30 वर्ष के लिए सिर्फ 100 रूपए में किराए पर पट्टे पर प्रस्ताव पास हुआ था।

ये भी पढ़े :-Public Opinion: गठबंधन की टूट पर आपस में भिड़ी जनता, अखिलेश के I.N.D.I.A से जाने पर नहीं पड़ेगा फर्क

गौरतलब है कि अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग का सरकारी शोध संस्‍थान सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान ने अपने निजी ट्रस्‍ट में लीज पर लिया था। आपको बता दें कि कई बार नियमों को इसके लिए भी बदला गया। यहां सपा सरकार ने शोध संस्‍थान के उद्देश्‍यों को भी बदल दिया था। वही जौहर ट्रस्‍ट से इस साल जनवरी में हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में शोध संस्‍थान वापस लेने का प्रस्‍ताव पास हुआ था।

आजम खान के करीबियों पर आई आफत

आजम खान के करीबियों पर शुक्रवार (27 अक्टूबर) को आयकर विभाग ने छापा मारा है। आपको बता दें कि रामपुर में सपा नेता के करीबियों के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से रामपुर लगभग 50 गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग की टीम के लोग पहुंचे हैं। वही 12 जगहों पर छापेमारी की।

ये भी पढ़े :-Kanpur: अधिवक्ता ने खून से पत्र लिखा, कानपुर पहुंचने पर सीएम योगी को शिकायती ज्ञापन देंगे

आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के नेता फरहत खान एवं शावेज खान के घर पहले पहुंची उसके बाद अब अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मार रही है। मौके पर रामपुर पुलिस भी कानून व्यवस्था संभालने में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जो लोग जुड़े हुए है उनके यहां पर कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने अभी कुछ दिनों पहले ही आजम खान के घर एवं ठिकानों पर छापेमारी की थी। वही उनके करीबियों पर अब यह छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर