राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bulandshahr Accident : ट्रक ने स्लीपर बस में मारी जोरदार टक्कर, 17 यात्री हुए घायल, 8 को इलाज के लिए किया हायर सेंटर रिफर

by | Jan 20, 2025 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, देश

Bulandshahr Accident : जिले में एक ट्रक और स्लीपर कोच बस के बीच हुई भीषण टक्कर की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि एक कार को बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में घुस गया और सामने से आ रही बस से टकरा गया। रामपुर से जयपुर जा रही स्लीपर कोच बस और अनियंत्रित ट्रक के बीच हुई इस टक्कर में 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हादसा बुलंदशहर के नेशनल हाईवे 509 पर हुआ। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ट्रक अनियंत्रित होकर बस में जा घुसा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खिड़की काटकर बस में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। एसडीएम डिबाई और डिबाई पुलिस की टीम ने मौके पर राहत कार्य चलाया। यह हादसा महादेव चौराहे पर हुआ है।

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Fire Accident News : महाकुंभ में लगी भीषण आग को लेकर PM मोदी ने CM योगी से की बातचीत

ये भी देखें : Italy की महिलाओं ने CM Yogi को सुनाया ‘शिव तांडव’, गदगद हुए मुख्यमंत्री

घटना में बस के 17 यात्री घायल हुए, जिनमें से 8 को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डिबाई थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और ट्रक व बस को सड़क से हटा दिया गया, जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर