खबर

CM योगी ने हरियाणा व पंजाब को बढ़ते वायु प्रदूषण का ठहराया जिम्मेदार, जानिए और क्या कहा

by | Nov 4, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसका जिम्मेदार पंजाब एवं हरियाणा को बताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा एवं पंजाब में लगातार पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसके कारण वायु की गुणवत्ता का ये हाल हो गया है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण फैलाने का जिम्मेदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पंजाब एवं हरियाणा को ठहराया हैं। बता दें कि हरियाणा में भी बीजेपी सरकार है।

ये भी देखे : मध्य प्रदेश में जातीय जनगणना को लेकर बवाल, कांग्रेस नेता कमलनाथ पर क्यों बरसे JDU नेता नीरज ?

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से गाजियाबाद जाते वक़्त विमान से उतरे योगी आदित्यनाथ की आंखों में जलन होने लगी थी। उन्होंने बताया कि उनकी आखों में जलन धुंध की वजह से हो रही है। साथ ही ये भी बताया कि सैटेलाइट इमेज में साफ नजर आ रहा है उत्तर हरियाणा एवं पूरा पंजाब ‘लाल’ हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एवं यूपी सहित 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इस समय सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोगों के स्वास्थ्य पर जहरीली हवा प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। सांस लेने में तकलीफ एवं आंखों में जलन को लेकर लोग परेशान हैं। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस समस्या से झूझना पड़ा है। उन्होंने बताया कि नासा की सैटेलाइट इमेज से ये साफ दिख रहा है कि हरियाणा का उत्तरी भाग एवं पूरा पंजाब ‘लाल’ नजर रहा था।

ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में मुस्लिम युवक ने की शर्मनाक हरकत, मंदिर के भीतर शिवलिंग के पास किया पेशाब, गिरफ्तार

नोएडा में शुक्रवार को कम से कम 39 उल्लंघन दर्ज किए गए, जिसके कारण भारी जुर्माना लगाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले रियल एस्टेट डेवलपर्स और अन्य पर 24.30 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। अकेले नोएडा प्राधिकरण ने 26 चालान जारी किए और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोएडा कार्यालय ने 13 मामले दर्ज किए। शुक्रवार को नोएडा में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 था। जो खतरनाक स्थिति का संकेत देता है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर