खबर

हाथरस में बोले CM योगी, योजनाओं से सबको मिले समान लाभ महिलाओं की भागीदारी भी हो सुनिश्चित

by | Oct 19, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

CM योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हाथरस पहुंचे। आपको बता दें कि बागला इंटर कॉलेज के मैदान में सीएम पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपना भाषण भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों से आरम्भ किया। उसके पश्चात नारी वंदन कार्यक्रम में गए और वहा सभी लोगों का स्वागत किया। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यहां के लोगों की हाथ की कला एवं जिस हाथरस की हींग के बिना दाल में स्वाद नहीं होता, हाथरस की उस जमीन को मैं नमन करता हूं। साथ ही यहां की बहनों को भी मैं नमन करता हूं।

महिलाओं की भागीदारी तय

हमने पिछले साढ़ें नौ साल के अंदर नए भारत का दर्शन किया है। जिसमें हम देख सकते है कि किसी के साथ धर्म, जाति एवं लिंग के आधार पर उसके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है। सबका विकास समानता के साथ हो रहा है। साथ ही महिलाओं की भागीदारी को तय करते हुए उनको आगे बढ़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़े :-Vidhansabha Election: अब सपा भी लड़ेगी एमपी से चुनाव, उम्मीदवारों के साथ की 12 योजनाओं की घोषणा !

हमारे प्रदेश में अब दंगे बंद हो गए है। अब सारे त्यौहार यहां खुशी से मनाए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता में गरीब हैं, किसान हैं, नौजवान हैं। उसी क्रम में महिलाओं का विकास करना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है। आज गरीबों को सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त रहा है। मंच से CM योगी आदित्यनाथ ने सभी को नवरात्रि की बधाई दी।

प्रशासन की ओर से सीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि बागला इंटर कॉलेज में सेफ हाउस और कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की वजह से कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। वही सभी स्कूलों को बंद रखा गया है।

ये भी पढ़े :-राजा भैया की बढ़ीं मुश्किलें, डिप्टी एसपी जियाउल हक हत्या केस में CBI ने शुरू की जांच

हाथरस को 176 करोड़ की सौगात

हाथरस को CM योगी आदित्यनाथ ने 176 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा दिया है। वही इनमें से 105.77 करोड़ रुपये के 117 कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही 71.51 करोड़ रुपये के 97 कार्यों का शिलारोपण किया। बता दें कि लोकार्पण के लिए तय 117 कार्यों में से 34 कार्य आवास-विकास परिषद आगरा और 25 कार्य पंचायत राज विभाग सहित अलग-अलग विभाग शामिल हैं।

इसके साथ शिलान्यास के 97 कार्यों में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के 11 कार्य, सी एंड डीएस के 57 कार्य, डूडा के पांच, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के सात, नगर पालिका सिकंदराराऊ के सात अलग-अलग विभागों के अलग-अलग कार्य शामिल हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर