खबर

नवरात्री के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिरों में पुलिस बल को किया गया तैनात

by | Oct 15, 2023 | अपना यूपी

नवरात्रि के पहले दिन जिले के सभी मंदिरों में भक्तों का मेला लगा हुआ है आपको बता दें कि शहर के लगभग 150 साल पुराने मनसा देवी के मंदिर में सुबह-सुबह ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लग गयी है, सभी माता के दर्शन के लिए लाइन में खड़े है। इस मंदिर से लोगों की इतनी आस्था जुडी हुई है कि जो भी भक्त यहां लगातार देवी मां के 9 अलग-अलग रूपों की पूरे विधि- विधान से पूजा पाठ करता है। सबका मानना ये है कि देवी मां उन सब की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं।

मनसा देवी मां के दर्शन को दूर-दूर से आये भक्त

इसी आस्था और विश्वास के साथ लोग बड़ी दूर-दूर से मनसा देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिन तक चलेंगे। आपको बता दें कि शास्त्रों के अनुसार कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 10:24 से शुरू हो जाएगा और 11:26 मिनट तक रहेगा। देवी भागवत पुराण के अनुसार दुर्गा माता को ब्रह्मांड की सर्वोच्च एवं परमशक्ति देवी माना गया है।

ये भी पढ़े :-उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत अब पुराने शहरों में बनेगी नई टाउनशिप

9 दिन लगातार भक्त करेंगे देवी मां की पूजा

पुराणों की मान्यता के अनुसार जो भी भक्त 9 दिन तक लगातार देवी मां के अलग-अलग रूपों की पूजा व उपासना करते हैं। मानना है कि देवी मां उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। साथ ही जिला प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को मंदिर के बाहर पूरी सुरक्षा में तैनात किया गया है।

ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है साथ ही अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से किसी महिला को रात में घर जाने में कोई दिक्कत महसूस होती है तो महिला पुलिसकर्मियों को उस महिला को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर