खबर

Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: रैपिडएक्स मेट्रो का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कितने स्‍टेशन एवं टिकट महंगा या सस्ता, जानिए पूरी डिटेल

by | Oct 20, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआर टी एस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यूआर कोड स्कैन करने के पश्चात स्टेशन पर डिजिटल एंट्री की। वही उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौबे एवं यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थे।

भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ PM मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिड-एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि ये भारत की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन है, जिसको नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़े :-Azam Khan की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटे समेत सभी को 7 साल की सज़ा!

साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ में स्कूली बच्चों एवं क्रू के साथ ट्रेन में PM मोदी ने बातचीत की। वही उन्होंने शुक्रवार (20 अक्टूबर 2023) को सुबह उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने ‘नमो भारत’ को हरी झंडी भी दिखाई।

मेट्रो के शुरू होने से साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन की दूरी यात्री सिर्फ 12 मिनट में तय कर सकेंगे। बता दें कि दिल्ली से मेरठ तक का कॉरिडोर 82 किलोमीटर का होगा।

ये भी पढ़े :-AUS vs PAK: पाकिस्तान का सामना पांच बार वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से, प्लेइंग-11 में होगा कितना बदलाव ?

कौन-कौन से स्टेशन शामिल

ये 82 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर जो दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ता है। उसमे कुल 16 स्टेशन होंगे और 9 एडिशनल स्टेशन होंगे। वही पहले फेज में सिर्फ 5 स्टेशन के लिए ही रैपिडएक्स रेल चलाई जाएगी।16 स्टेशन ये हैं- साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीपुरम डिपो, गुधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मोदी नगर साउथ, मेरठ साउथ, मुराद नगर, परतापुर, रीठानी, मोदी नगर नॉर्थ, मेरठ नॉर्थ, शताब्दी नगर, ब्रह्मपूरी, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, मोदीपुरम, दौरली और मेरठ सेंट्रल स्टेशन हैं। अभी सिर्फ गुधर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन के बीच मेट्रो चलेगी।

17 किलोमीटर की दूरी 12 मिनट में होगी तय

बता दें कि पहले चरण में 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का काम पूरा हो गया है। इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई, दुहाई डिपो गुधर स्टेशन शामिल किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस सेक्शन का उद्घाटन किया है। वही आम जनता के लिए शनिवार (21 अक्टूबर, 2023) से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। जिसके पश्चात यात्रियों का सफर बहुत आसान हो जाएगा और सिर्फ 12 मिनट में ही 17 किलोमीटर की दूरी तय कर लेंगे।

कहा तक के लिए लगेगा कितना किराया

रैपिडएक्स मेट्रो की स्टैंडर्ड क्लास का किराया कम से कम 20 और ज्यादा से ज्यादा किराया 50 रुपये तक होगा। स्टैंडर्ड क्लास में गुलधर तक का किराया 30 रुपये, गाजियाबाद का 30, दुहाई के लिए 40 एवं दुहई डिपो के लिए 50 रुपये लगेंगे। वहीं, प्रीमियम क्लास में किराया कम से कम 40 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये होगा। गुलधर के लिए 60 रूपए , गाजियाबाद तक के लिए 60, दुहाई के लिए 80 और दुहाई डिपो के लिए 100 रुपये लगेंगे। यूपीआई से भी टिकट खरीदने की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा भी यात्री टिकट काउंटर एवं टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकते हैं, और साथ ही रैपिडएक्स कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन या ऑनलाइन से भी टिकट खरीद सकते हैं।

क्या होगा मेट्रो का समय

आपको बता दें कि सुबह 6 बजे से रात को 11 बचे तक रैपिडएक्स ट्रेन चलेंगी। वही दो रैपिडएक्स मेट्रो के बीच 15 मिनट का गैप होगा। इसका मतलब यात्रियों को हर 15 मिनट में एक रैपिडएक्स मेट्रो मिलेगी। साथ ही सभी स्टेशन पर ग्राहक सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं और हेल्प लाइन नंबर से यात्री 08069651515 रैपिडएक्स सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर