Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सांप के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में एल्विश यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एल्विश को शुक्रवार, 22 मार्च को जमानत दे दी गई। यूट्यूबर की जमानत एनडीपीएस निचली अदालत में दी गई थी। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया है।
ये भी देखें : Lok Sabha Election : बागपत में BSP के प्रवीण बंसल और सपा के मनोज चौधरी में सीधा टकराव
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मारपीट के एक मामले में एल्विश यादव का बयान ले रही है। गौरतलब है कि सागर ठाकुर की शिकायत के आधार पर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया था। इस मारपीट मामले में बयान लेने के बाद गुरुग्राम पुलिस एल्विश को कोर्ट में पेश करेगी। एल्विश यादव को गुरुग्राम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार कोर्ट में पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें : मॉस्को में हुआ बड़ा आतंकी हमला, कॉन्सर्ट हॉल में आतंकियों ने बरसाई मौत!
सांप का जहर खरीदने और बेचने के मामले में एल्विश यादव पिछले 5 दिनों से जेल में थे। यूट्यूबर की जमानत को लेकर शुक्रवार को एनडीपीएस निचली अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने एल्विश को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। जमानत मिलने पर उनके प्रशंसकों और परिवार में खुशी का माहौल था। हालांकि जमानत के बावजूद एल्विश शुक्रवार शाम को घर नहीं लौट सके।