Farrukhabad Breaking: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बैंक के एक कैशियर ने खाता धारक को एक हजार रुपए की जगह गलती से 10 हजार रुपए थमा दिए। इस चूक का खुलासा कैश मिलान के दौरान हुआ, जिसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया।
खाता धारक को मिले 10 गुना ज्यादा पैसे
जानकारी के अनुसार, खाता धारक बैंक से मात्र 1000 रुपए निकालने आया था, लेकिन बैंक कैशियर ने गलती से उसे 10,000 रुपए थमा दिए। खाता धारक रुपए लेकर घर चला गया। जब बैंक में कैश मिलान हुआ, तो 9 हजार रुपए कम मिले, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
बैंक टीम पहुंची खाता धारक के घर
कैश की गड़बड़ी सामने आते ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टीम खाता धारक के भोलेपुर स्थित घर पहुंची। जांच में पता चला कि खाता धारक ने गलती से मिले 10 हजार में से 4800 रुपए खर्च कर दिए हैं। शेष 5200 रुपए बैंक कर्मियों ने मौके पर ही वसूल कर लिए।
वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बैंक कर्मचारियों द्वारा खाता धारक से पैसे वसूलने का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामला चर्चा में आ गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि गलती बैंक की थी, तो खाता धारक से इस तरह वसूली करना क्या उचित है?
बैंक प्रबंधन की चुप्पी
इस मामले में अब तक बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि बैंक सूत्रों का कहना है कि यह मानवीय भूल थी, जिसे सुधार लिया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह