राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Farrukhabad News : हनुमान मंदिर में प्रेमी जोड़े की पुलिस ने करवाई शादी, जानिए क्या है पूरा मामला

by | Dec 2, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Farrukhabad News : अब तक लोग बड़े-बड़े मैरिज हॉल और घरों में शादियों का आयोजन होते देख चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। थाना राजेपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करवाई। यह शादी सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में संपन्न हुई, जहां प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधकर एक नई जिंदगी की शुरुआत की।

यह प्रेम कहानी दो वर्षों पुरानी है, जिसमें थाना राजेपुर के ग्राम कड़क्का निवासी 20 वर्षीय दुर्गा और मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथल नगला निवासी अमित सक्सेना का प्रेम संबंध था। दोनों रिश्तेदार भी थे और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। हालांकि, अमित की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने घर से फरार होने का फैसला किया था।

पुलिस ने दोनों को बरामद किया, और दोनों ने बालिग होने का दावा किया। (Farrukhabad News) थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने दोनों परिवारों के माता-पिता और प्रेमी युगल को बुलाकर बातचीत की। इसके बाद, दोनों परिवारों के बीच सहमति बनने पर पुलिस ने मंदिर में विवाह का आयोजन कराया।

हनुमान मंदिर में संपन्न इस विवाह में प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवनभर साथ रहने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान यूसुफ और श्याम सुंदर अग्निहोत्री सहित कई लोग मौजूद रहे। विवाह के बाद, दोनों प्रेमी-प्रेमिका खुशी-खुशी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें : Farmers’ Protest : किसानों का दिल्ली कूच आज, दिल्ली NCR में इन रास्तों पर जानें से बचें

ये भी देखें : 3 बच्चे पैदा करने वाले बयान पर, Asaduddin Owaisi ने Mohan Bhagwat से पूछे सवाल

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर