Farrukhabad : फर्रुखाबाद में पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है। बता दें कि पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले नाइजीरिया के साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि कोतवाली फर्रुखाबाद के लोहाई रोड की रहने वाली डॉक्टर शिवानी शुक्ला ने फेसबुक पर लन्दन के डॉक्टर का मोबाइल नंबर और विज्ञापन देखा जिसके बाद डॉक्टर शिवानी शुक्ला ने विज्ञापन देख बेटे अर्नव की आँखों की दवा मंगाने के लिए बात की।
डॉक्टर शिवानी ने दवा मंगाने के लिए अपने अलग अलग खातों से 3 लाख 19 हजार रुपए ट्रांफर कर दिए। दवा न आने पर डॉक्टर शिवानी के पति डॉक्टर अमित शुक्ला ने साइबर क्राइम थाने में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (Farrukhabad) ने मामले के बारे में बताया कि साइबर सेल के सीओ जय सिंह परिहार के नेतृत्व में विवेचना चल रही थी।
फेसबुक पर दिए गए मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस मोबाइल की लोकेशन पर दिल्ली पहुचीं। पुलिस ने चन्दन वीर बाजार रोड थाना निहाल दिल्ली से ओलाटोय ओलाडेटे निवासी नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उसके गैंग में कौन-कौन सदस्य हैं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन में पूरे मामले का खुलासा किया।
ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल के OYO होटल में बरामद हुआ कपल का शव, जानिए पूरा मामला


