उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने प्रेम- प्रसंग को लेकर अपनी प्रेमी की निर्मम तरीके से हत्या कर ही। आरोपी ने स घटना को जिस बेहरेहमी से अंजाम दिया, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह घटना भदोही जिले से जुड़ा है बता दें कि यह घटना 2 सितंबर की है जहां एक नाबालिग लड़की का अधजला शव मिला था। पुलिस ने इसमें बड़ा खुलासा किया है। वाराणसी में 15 साल की एक नाबालिग लड़की की हत्या करने के बाद मृतका के सिरफिरे आशिक ने लोहे के बक्से में मृत्क का शव रखतक भदोही जिले में 65 किलोमीटर दूर जाकर फोंक दिया था।
शव फेंकने का बाद युवक ने नाबालिग लड़की की पहचान छिपाने के लिए पोट्रोल डालकर लड़की के चेहरे पर आग लगा दी थी। त्रिकोणीय प्रेम प्रंसग के चलते प्रेमी ने प्रेमीका की निर्मम हत्या की थी। बता दें कि भदोही जमपद के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाला नगर टोल के पास सुनसान इलोके में 2 सितंबर शाम 5 बजे एक दुनाक के पास बक्से में शव देखा था। मृत्क लड़की का शव पुरी तरह से जला हुआ था।
जहां नाबालिग लड़की का शव फेका गया था उसके पास ही पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, इस फुटेज में बाइक पर एक युवक बक्से को बांधकर जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने इस फुजेट के अधार पर ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने जब इस मामले की जांच पजडताल में जुटी तो मृतका की पहचान वाराणसी की रहने वाली अनमोल मल्होत्रा के नाम से हुई है। पुलिस ने बता कि मृतका का प्रेम संबंध का उपेंद्र श्रीवीस्तव नाम के एक युवक से है, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें…
Azam Khan: इधर पड़ा आयकर विभाग का छापा उधर बिगड़ गई आजम खान की तबियत, पूछताछ के लिए नहीं होंगे मौजूद
पुलिस ने आरोपी उपेंद्र श्रीवीस्तव से की पूछताछ
पुलिस ने जब वाराणसी में रहने वाले आरोपी उपेंद्र से पूछताछ की तो पता चला कि युवक की मुलाकात मृतका से करीब एक साल पहले जन्मदिन पार्टी में हुई थी। जिसके बाद उन दोनों की नजदीकिया बढ़ने लगी। आरपी ने बताया है कि मृतका से मिलने के लिए उसने महामनापुरी कॉलोनी वाराणसी में एक किराए का कमरा ले रखा था, जहां दोनों लोग अक्सर मिलते थे। इसी दौरान आरोपी को पता लगा कि उसकी प्रेमिका का संबंध उसके पड़ोस के एक लड़के से भी है, जिसके बाद उसने उसकी इस घटना को अंजाम दें दिया।
आरोपी ने 1 सितंबर को किराए के कमरे में मिलने के लिए अपनी प्रेमिका को बुलाया था। जहां दूसरे लड़के से प्रेम संबंध की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपी को गुस्सा आया और उसने प्रेमिका का गला दबाया और उसका सिर जमीन में पटक दिया, जिससे कारण उसकी जान चली गई। जिसके बाद वह एक नया लोहे का बक्सा खरीद कर लाया और लोहे के बक्से में मृतका का शव के रखा। बक्से को बांधकर घटनास्थल से करीब 65 किलोमीटर दूर भदोही पहुंचा और एक सुनसान इलाके में बक्से को खोलकर बाइक से पेट्रोल निकालकर, लड़की की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को आग लगा दी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ-साथ आरपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस को 35 सदस्यी टीम जांच पड़ताम में जुटी हुई थी। इस घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।