Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बेहद दुखद और हृदय विदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रहरा गांव में दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। सभी लोग धार्मिक दर्शन के उद्देश्य से निकले थे। रास्ते में भारी बारिश के कारण गाड़ी फिसलकर नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में तुरंत जुट गईं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
जांच के आदेश, राहत कार्य जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासनिक और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
यह हादसा पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाला है और एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सड़क परिवहन में सुरक्षा के उपायों को और सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह