राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gorakhpur News : बड़ौदा यूपी बैंक के चार कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, बिना जानकारी के निकाली 2.99 लाख रुपये

by | Jan 23, 2025 | अपना यूपी, गोरखपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Gorakhpur News : बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक और कैंट थाना क्षेत्र स्थित शाखा के प्रबंधक समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एक खाताधारक द्वारा अपनी बिना जानकारी के खातों से 2.99 लाख रुपये निकालने का है।

कैंट पुलिस ने बुधवार को सिविल कोर्ट के आदेश पर बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील दत्त गौर, फील्ड ऑफिसर चंद्रकांत पांडेय, एजेंट दीपक दलाल और बैंक के रीजनल मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया।

यह घटना चिलुआताल के नकहा नंबर-दो भगवानपुर निवासी रितेश सिंह के साथ हुई, जिन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर सिविल कोर्ट की शरण ली। रितेश का आरोप है कि उनके दो खातों से 24 अगस्त 2017 को बिना उनकी जानकारी के बैंक के शाखा प्रबंधक, फील्ड ऑफिसर, एजेंट और क्षेत्रीय प्रबंधक ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर करके 2.99 लाख रुपये निकाल लिए।

रितेश को इस घटना का पता एक जनवरी 2023 में चला, जब उन्होंने बैंक जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट चेक किया। (Gorakhpur News) स्टेटमेंट में यह जानकारी मिली कि बैंक से एक गृह ऋण की किस्त समय से जमा हो रही है और एक किस्त एडवांस में भी जमा है। इसके बाद उन्होंने कैंट थाने में केस दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिर उन्होंने सिविल कोर्ट में अपील की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है, और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में 800 रुपये के विवाद में लेबर सप्लायर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी देखें : Akhilesh Yadav on CM Yogi: अखिलेश यादव ने साधा विपक्ष पर निशाना | Dainik Hint |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर