राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gorakhpur News : रेलवे पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, OLX पर बेचता था चोरी के मोबाइल

by | Jan 5, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, गोरखपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक शातिर चोर और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों और रेलवे प्लेटफार्मों से यात्रियों के महंगे मोबाइल फोन चुराकर OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचते थे। यह गिरोह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

जीआरपी पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड करन वर्मा, जो बीटेक पास है, सहित उसके दो साथियों सागर कुशवाहा और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे सात चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 70 हजार रुपये है। इन मोबाइल फोन को चोरी करने के बाद OLX पर बेचकर आरोपी अपनी भव्य जिंदगी की ओर बढ़ रहे थे।

यह गिरोह ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के महंगे मोबाइल फोन चुराता था और फिर उन्हें OLX जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच देता था। चोरी के इन मोबाइल फोन से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल आरोपी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को पूरा करने के लिए करते थे। पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 5 से इन तीनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन बरामद किए।

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि इस गिरोह ने पिछले चार महीनों में 55 चोरी के मोबाइल फोन OLX पर बेच दिए थे। (Gorakhpur News) आरोपी चोरी किए गए मोबाइल फोन को कम दाम में खरीदते थे और फिर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उसे OLX पर ऊंचे दामों में बेच देते थे। इस तरह से वे अपने गैरकानूनी धंधे से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड करन वर्मा बीटेक की पढ़ाई कर चुका है और गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर उसका साथी सागर कुशवाहा काम करता था। यह गिरोह चोरी किए गए मोबाइल फोन को 3,000 से 4,000 रुपये में खरीदता था और फिर इन्हें OLX पर 11,000 से 12,000 रुपये में बेच देता था। यह गैरकानूनी धंधा उन्होंने 2024 से शुरू किया था।

जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के बाद पुलिस अब इनके अन्य सहयोगियों और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि शातिर चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चोरी किए गए मोबाइल फोन को उनके असल मालिकों तक पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Sultanpur News : ओपी राजभर के नेता कर रहे थे बाइक चोर की पैरवी, वकीलों ने सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष को जमकर पीटा

ये भी देखें : BJP और AAP में नहीं कोई अंतर…RSS दोनों की मां है, बोले AIMIM Chief Asaduddin Owaisi

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर