राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gorakhpur : ई-रिक्शा से बाहर निकाला सर तो पिकअप ने मारी टक्कर, गुटखा थूकने की वजह से गई जान

by | Mar 3, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, गोरखपुर, ट्रेंडिंग

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ई-रिक्शा में सवार एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा सहेड़ी गांव के पास हुआ, जब ई-रिक्शा में बैठा युवक सुर्ती थूकने के लिए अपना सिर बाहर निकला, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।

मृतक अरविंद अपने ममेरे भाई कमलेश के साथ ई-रिक्शा में गाजीपुर की ओर जा रहा था। जब उनका ई-रिक्शा सहेड़ी गांव (Gorakhpur) के पास पहुंचा, तब अरविंद सुर्ती थूकने के लिए सिर बाहर निकाला, तभी वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : CM Yogi : सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, एक्सप्रेसवे पर बनेंगे अस्पताल और हाईवे के पास शराब की दुकानों पर पाबंदी

ये भी देखें : Amanatullah Khan का BJP पर निशाना, ‘हम बीजेपी को वादा पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे’

ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में ई-रिक्शा चला रहा कमलेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। अरविंद, जो शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदासपुर काशी गांव का रहने वाला था, बचपन से अपने ननिहाल नोनहरा थाना क्षेत्र के चौरही गांव में रहता था। शनिवार को वह अपने रिश्तेदार के घर, नंदगंज थाना क्षेत्र के तुरना बड़हरा गांव गया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

तुरना बड़हरा गांव से अरविंद अपने ममेरे भाई कमलेश के साथ चावल खरीदने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर