Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवक के बैंक खाते में इतनी भारी-भरकम रकम आ गई कि उसे देखकर उसके होश उड़ गए। यह रकम इतनी ज्यादा थी कि न सिर्फ उसे पढ़ना मुश्किल था, बल्कि दुनिया के कई अमीरों की संपत्ति और कई देशों की जीडीपी भी इसके सामने बौनी नज़र आती है।
कुछ ही सेकेंड में बना दुनिया का सबसे अमीर शख्स
यह मामला दनकौर क्षेत्र के ऊंची गांव का है, जहां रहने वाला दीपक उर्फ दीपू नामक युवक अचानक ‘अरबपति’ ही नहीं, बल्कि ‘खरबपति’ से भी आगे निकल गया। कोटेक महिंद्रा बैंक में उसके खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये से भी कहीं ज्यादा की राशि जमा हो गई।
दीपू, जो कि बेरोजगार है और हाल ही में माता-पिता दोनों को खो चुका है, का कहना है कि उसने कुछ महीने पहले ही कोटेक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया था और वह यूपीआई के ज़रिए सामान्य लेन-देन करता था।
फोन पर आया मैसेज और उड़ गए होश
शनिवार को दीपू के मोबाइल पर एक बैंक मैसेज आया, जिसमें उसके खाते का बैलेंस देखकर वह चौंक गया। खाते में दिखाई गई रकम इतनी बड़ी थी कि उसमें 37 अंकों का अमाउंट दर्ज था।
दीपू के अनुसार, उसके खाते में यह राशि दर्ज थी:
10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये
इस भारी रकम को देखकर दीपू घबरा गया और तुरंत बैंक की स्थानीय ब्रांच में पहुंचा। बैंक अधिकारियों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत उसका अकाउंट फ्रीज़ कर दिया और मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई।
बैंक और पुलिस जांच में जुटे
मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कार्यवाहक कोतवारी प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि यह कोई सामान्य मामला नहीं है। संभवतः किसी तकनीकी खामी के कारण यह आंकड़ा खाते में दिखा हो। उन्होंने बताया कि पुलिस बैंक अधिकारियों से संपर्क कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, और तकनीकी जांच भी की जा रही है।
वहीं बैंक की ओर से अभी तक दीपू को कोई स्पष्ट कारण या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि इतनी भारी रकम उसके खाते में कैसे दिखाई दी।
आयकर विभाग को भेजी गई जानकारी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक अधिकारियों ने आयकर विभाग को भी इस पूरी घटना की सूचना दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि विभाग इस रकम के स्रोत और तकनीकी खामी की पड़ताल करेगा।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह