Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित वेद विहार कॉलोनी में सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। यहां रेलवे रोड पर एक निर्माणाधीन चार मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आसपास के दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
बारिश के बाद आई दरारें
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार तड़के तीन बजे इलाके में तेज बारिश हुई थी। रात करीब नौ बजे मकान से अजीब सी आवाजें आनी शुरू हुईं। यह मकान बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी मनिंद्रर का है, जो 100 वर्ग गज के प्लॉट पर बन रहा था और लगभग तैयार हो चुका था। इन दिनों मकान में प्लास्टर का काम चल रहा था।
रात करीब एक बजे के आसपास पूरा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि मकान उस समय खाली था और गिरने से पहले ही लोगों ने आवाजें सुनकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया था।
चपेट में आए दो मकान
गिरते हुए मकान का मलबा सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन की ओर गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन बगल में बने प्रमोद और दीपक के मकानों का एक हिस्सा और सामने की ओर स्थित एक और मकान का छज्जा इसकी चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मकान कॉलोनी की ओर गिरता तो भारी जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है और कई लोग पूरी रात घर से बाहर ही रहे।
मलवा हटाने का काम शुरू
मकान का मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मकान गिरने के कारणों की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
कमजोर नींव बना हादसे की वजह
स्थानीय निवासियों और निर्माण से जुड़े जानकारों का कहना है कि मकान की नींव कमजोर थी और निर्माण कार्य भी तेज़ी से किया गया था। यही वजह रही कि लगातार बारिश के बाद मिट्टी खिसकने से मकान गिर गया।
ये भी देखें : Prayagraj में पुलिस ने चन्द्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका, तो क्या कह गए सांसद!