खबर

Greater Noida News: गंगाजल की जगह घरों में आ रहा हैं गंदा पानी, जानिए अधिकारियों ने क्या दिया जवाब..

by | Oct 15, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

हाई राइज सोसाइटी में समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है, चाहे समस्याएं बिजली की हो या पानी की हो. अभी एक ताजा पानी का मामला सामने आया है, जहां सोसाइटी में गंदा पानी आ रहा है, आए दिन पानी की पाइप लाइन फटने के कारण समस्या आ रही है, पाइप की गुणवत्ता और उसकी चौड़ाई को लेकर अब लोगों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि, अगर किसी तरह की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 85 क्यूसेक पानी का 1600 करोड़ रुपये में तैयार किया गया जैतपुर गंगजल परियोजना का उद्घाटन 1 नंवबर-2022 को किया था, उस दौरान जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्व वायर से तीन रिजर्व वायर तक गंगाजल पहुंचा था, बता दें, पहले कुछ ही सेक्टरों में पानी की आपूर्ति की गई थी,  लेकिन बाद में पूरे ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में आपूर्ति की जानी थी, जिसे बाद प्राधिकरण ने बाद में 39 सेक्टरों में भी गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी.

पानी का प्रेशर पाइप नहीं झेल पाता है

ग्रेनो निवासी ‘आलोक सिंह’ का कहना है कि, लोगों की शिकायत है की पाइपलाइन में जिस गुणवत्ता की पाइप लगाई जानी थी, वो नहीं लगाई गई है, नतीजन पानी का प्रेशर पाइप नहीं झेल पाता है, जिससे लीकेज की समस्या आ रही है. बता दें, अब लोगों को आईआईटी टीम दिल्ली की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद कोई रास्ता निकला जा सकेगा. रवि कुमार एनजी, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि, साल-2005 से गंगाजल की पाइप लाइन का काम शुरू हुआ था और साल-2022 में इसका उदघटना किया गया था. ज्यादा समय होने कि वजह से पाइप लाइन काफी पुरानी हो गई है और प्रयोग नहीं होने के कारण कमजोर भी हो गई है, जिसके कारण लीकेज की समस्या बन रही है, अगर कोई लापरवाही या गुणवत्ता में गड़बड़ी की बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : Noida News : सज गए माँ के दरबार, ‘राम मंदिर’ के थीम पर बना पंडाल, हाट-बाजारों में भी आया उछाल

सोसाइटी में सफाई कर्मी हड़ताल पर

आपको बता दें, देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं, ग्रेनो वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स और निराला ग्रीनशायर सोसाइटी के निवासी त्योहार के समय जगह-जगह गंदगी से भी परेशान हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है, वहीं निराला ग्रीनशायर में ‘कूड़ा निस्तारण केंद्र’ सही जगह न बनाने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. आपको बता दें, देविका गोल्ड होम्स के निवासियों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी पिछले दस दिनों से सोसाइटी में कूड़ा नहीं उठा रहे हैं, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, बार-बार शिकायत के बाद भी बिल्डर सुनने को तैयार नहीं है. बता दें, निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस कार्यालय में भी कूड़ा डाला पर उन पर कुछ असर नहीं हुआ. अब नवरात्र शुरु हो रहे हैं, ऐसे में गंदगी के बीच धार्मिक आयोजन करना मुश्किल हो रहा है. निवासियों ने तत्काल समस्या का समाधान कराने की मांग की है. निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में निवासियों ने बताया कि, पहले बिल्डर टावर जी-7 के नीचे कूड़ा डालता था, तब उस टावर के निवासी परेशान थे, उनके विरोध के बाद बिल्डर ने जी-8 के नीचे कूड़ा डालना शुरू कर दिया, अब यहां बदबू फैल रही है, सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाकर प्राधिकरण और सरकार से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत अब पुराने शहरों में बनेगी नई टाउनशिप

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर