राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी वजूखाने के सर्वे की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, जानिए याचिका में क्या-क्या

by | Dec 10, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, वाराणसी

Gyanvapi Case : इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने के सर्वेक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच इस मामले पर दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी। याचिका में वजूखाने का सर्वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) से कराए जाने की मांग की गई है। 

मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण का विरोध किया है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस मामले पर रोक लगा रखी है। वहीं, याचिका में दलील दी गई है कि वजूखाने के सर्वेक्षण से विवादित परिसर का धार्मिक स्वरूप स्पष्ट हो सकेगा। याचिकाकर्ताओं ने शिवलिंग को छोड़कर वजूखाने के बाकी हिस्से का सर्वे कराए जाने पर जोर दिया है। 

पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का आदेश दिया था, (Gyanvapi Case) लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। अब वादिनी राखी सिंह की ओर से दाखिल नई याचिका में शिवलिंग को छोड़कर वजूखाने के अन्य हिस्सों का सर्वेक्षण कराने की मांग की गई है। इस याचिका को याची के वकील सौरभ तिवारी ने दाखिल किया है। 

गौरतलब है कि पिछले महीने सिविल जज सीनियर डिवीजन के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण कराने की मांग की गई थी। कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि पूरे परिसर का सर्वेक्षण नहीं किया जाएगा। 

आज होने वाली सुनवाई में यह तय होगा कि वजूखाने का एएसआई सर्वे कराया जाएगा या नहीं। इस मामले पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। हाईकोर्ट का फैसला इस मामले में अहम भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें : UP News : BJP ने आदित्य ठाकरे के बीजेपी ‘B टीम’ वाले बयान को लेकर किया पलटवार, कहा – ‘इंडिया’ ब्लॉक की स्थिति…’

ये भी देखें : Sarwan Singh Pandher का बड़ा बयान, “किसी भी तरह की कुर्बानी को तैयार हैं”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर