Hamirpur News : इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वारदात उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से निकल के सामने आई है. सूचना के मुताबिक एक चाचा ने अपनी ही भतीजी के साथ इस कदर हैवानियत और दरिंदगी की है कि मानवता को शर्मसार होना पड़ा है. एक 6 महीने की मासूम बच्ची के साथ चाचा ने रेप किया, बच्ची की हालत नाज़ुक है और डॉक्टरों ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
भतीजी के साथ दरिंदगी
हमीरपुर के मुस्करा कस्बे से ये दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है. 6 महीने की बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी बस चाचा की नज़र पड़ी और मासूम के साथ ने ये घिनौनी हर डाली. बच्ची के साथ रेप के बाद वो लहूलुहान हो गई जिसके बाद बच्ची की माँ मौके पर पहुंची. माँ के पहुँचते ही चाचा मौके से फरार हो गया. बच्ची की माँ ने ही मामले की तहरीर मुस्करा थाने में दी. गौतलब है कि पुलिस ने मामले में आरोपी चाचा को पकड़ कर गिरफ़्तार कर लिया है. फ़िलहाल बच्ची की हलात नाज़ुक और उसका इलाज़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
सगे चाचा ने दिया वारदात को अंजाम
केवल 6 माह की बच्ची के साथ रेप की वारदात को उसके अपने 30 साल के सगे चाचा ने अंजाम दिया है. बच्ची आंगन में खेल रही थी जिस वक्त चाचा ने उसके साथ ये घिनौनी हरकत की. इस वारदात के बारे में सुनकर हर कोई स्तब्ध है कि आखिर अपनी ही 6 महीने कि भतीजी के साथ कोई ऐसा कर भी कैसे सकता है ? इस मामले को लेकर एसपी डॉ० दीक्षा शर्मा ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद उरई रेफर किया गया है. बच्ची की माँ के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. मौके पर एसीपी को भेजा गया है. मामले में कड़ी कार्रवाई कि जाएगी.