राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

सपा सांसद शफीकुर्रहमान की मायावती और ओवैसी को सलाह मानेंगे तो यूपी में बन जाएगी बात, भाजपा के लिए खतरे की घंटी

by | Sep 18, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर

सपा सासंद के शफीकुर्रहमान बर्क ने कही कि संसद सत्र में पूरे विपक्ष को एक साथ शामिल होना चाहिए, वह अगर शामिल नहीं होते तो वह एख तरफ़ा सब कुछ कर लेंगे।  उनके सामने 24 का चुनाव है

शफीकुर्रहमान ने मायावती सुप्रीमो और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रमुख मायावती और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी INDIA गठबंधन में शामिल होना चाहिए। दरअसल, वह अगर तीसरे मोर्च की तैयारी कर रहे हैं तो इससे इंडिया गठबंधन ही कमजोर होगा। इस वक्त बीजेपी इंडिया गठबंधन से डरी हुई है। जिसके लिए विपक्षीयों को एकजुट होना चाहिए। इस बीच उन्होंने संसद के विशेष सत्र को धोखा बताया और कहा कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छुपी हो सकती है। विपक्ष को इसमें जाना चाहिए।

सपा सासंद के शफीकुर्रहमान बर्क ने कही कि संसद सत्र में पूरे विपक्ष को एक साथ शामिल होना चाहिए, वह अगर शामिल नहीं होते तो वह एख तरफ़ा सब कुछ कर लेंगे।  उनके सामने 24 का चुनाव है, यह सब उसकी ही तैयारी कर रहे है। इमरजेंसी के तौर पर यह जो सत्र बुलाया गया है और जिस मकसद से बुलाया है उनका मकसद इलेक्शन का है ताकि जनता उसकी तरफ आकर्षित हो जाए। इस चीज से उनका फायदा नहगीं होगा यह सब धोखा है, इसके पीछे कुध और है। यह इससे अपना माहौल बनाना चाहते है।

ये भी पढ़ें:-UP News: नशे की हालत में घर में घुसकर दरोगा ने युवती को दबोचा, गांव वालों ने खंबे से बांधकर की धुनाई

मायावती और ओवैसी इंडिया गठबंधन में शामिल हों

सपा नेता का कहना है कि “ये लोग इलेक्शन का माहौल बनाना चाहते हैं और हालात को अपने हक में बनाना चाहते हैं। क्योंकि हालात खराब हैं, और अभी विपक्ष सब एक साथ है। मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हो रही है। किस वजह से और क्यों उसमें शामिल नहीं हो रही है। लेकिन विपक्ष के संगठन INDIA का जहां तक ताल्लुक है हमने इंडिया नाम रखा है. उससे बीजेपी घबराई हुई है। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि सभी लोग इसमें शामिल होना चाहिए।

भाजपा डरी हुई है गठबंधन

 डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “भाजपा इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है इसलिए ओवैसी और मायावती सहित जितने भी विपक्ष के दल हैं उनको भी इंडिया गठबंधन में आना चाहिए. अगर वह शामिल नहीं होंगे और अलग तीसरा मोर्चा बनाएंगे तो इससे नुकसान होगा. देश में जो मुद्दे हैं वह पार्लियामेंट में रखें उन पर सुनवाई करें, उनको सुनकर समस्या का हल करें. अगर इस वक्त जो पार्लियामेंट का विशेष सत्र में बुलाया है विपक्ष को भी उसमे जाना चाहिए मैं भी जाऊंगा. जब पूरा विपक्ष एकजुट होगा तभी भाजपा का मुकाबला हो सकता है. अगर विपक्ष के नेता अपनी अपनी राय को अलग अलग रखेंगे और अपनी ताकत को बांट देंगे तो इससे विपक्ष बिखर जाएगा.

 

 

 

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर