Ind Vs SA : साउथ अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों जैसे ढेर हो गई आज के मैच में, जहाँ एक ओर अफ्रीका की टीम ने इस वर्ल्ड कप शानदार प्रदर्शन किया है बल्ले वहीं आज के मैच में वो बल्ले से ही फुस्स साबित हुई है. इस वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर क्विंटन डी कॉक और साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ भारत के खिलाफ मैच में सस्ते में ही निपट गए. बता दें कि साउथ अफ्रीका की आधी टीम महज 40 रन के सस्ते स्कोर पर निपट गई वहीँ 67 रन पर अफ्रीका ने अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं.
विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर विपरीत परिस्थितियों में एक और यादगार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के असाधारण रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह भारत के पूर्व कप्तान का एक हल्का जश्न था, उन्होंने अधिकांश पारियाँ कोलकाता की उमस में खेलीं। उनके शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 326/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने मार्को जानसन और कैगिसो रबाडा को मैदान के सभी हिस्सों में पटखनी दी और भारत ने जोरदार प्रदर्शन किया।
रन गति धीमी हो गई क्योंकि सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद केशव महाराज ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर नियंत्रण बनाए रखा लेकिन कोहली और श्रेयस अय्यर ने उस चरण में संघर्ष किया। इसके बाद इस जोड़ी ने गियर बदला और अपने-अपने अर्धशतक बनाए। स्टैंड आखिरकार 158 में से 134 रन पर समाप्त हुआ जब अय्यर 87 में से 77 रन पर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। इसके तुरंत बाद केएल राहुल आउट हो गए और फिर सूर्यकुमार यादव ने एक मनोरंजक कैमियो खेला, जिसमें 14 गेंदों में 22 रन बनाए और फिर रवींद्र जडेजा ने भी ऐसा ही किया। ऑलराउंडर 15 में से 29 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि दूसरे छोर पर कोहली अपने मुकाम पर पहुंचे। वह 121 में से 101 रन बनाकर नाबाद रहे।