राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kannauj : कन्नौज रेपकांड के आरोपी गैंगस्टर नवाब सिंह यादव का प्रशासन ने कुर्क किया 12 करोड़ का होटल

by | Dec 21, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ट्रेंडिंग

Kannauj : कन्नौज में रेपकांड के आरोपी गैंगस्टर नवाब सिंह यादव के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को प्रशासन ने नवाब सिंह की 12 करोड़ रुपये कीमत की आलीशान होटल को कुर्क कर लिया। इसके अलावा, उनके भाई नीलू यादव के पांच करोड़ रुपये के स्कूल पर बीएसए को कंट्रोलर नियुक्त कर दिया गया है।

नवाब सिंह पर अपने कॉलेज में किशोरी से रेप का आरोप है, जबकि इस साजिश में शामिल पीड़िता की बुआ और नवाब का भाई नीलू यादव भी जेल में हैं। प्रशासन का कहना है कि इन संपत्तियों का निर्माण अपराध से अर्जित धन से किया गया है। शनिवार को तिर्वा स्थित होटल पर एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार अम्बरीश कुमार, सीओ सिटी डॉ. कमलेश कुमार और पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल में ASI ने किया कृष्ण कूप का सर्वे, कल्कि विष्णु मंदिर में खुदाई जारी

ये भी देखें : संसद में धक्का-मुक्की पर बोलीं SP MP Dimple Yadav, BJP को दहराया जिम्मेदार

उन्होंने होटल को सील करने की कार्रवाई की। डुगडुगी पिटवाकर संपत्ति की कुर्की की घोषणा की गई और होटल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर जब्तीकरण का नोटिस चस्पा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस संपत्ति की कीमत लगभग 11.63 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही नीलू यादव के बचपन स्कूल को भी प्रशासन ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।

बीएसए को स्कूल का कंट्रोलर नियुक्त किया गया है। एसपी कन्नौज (Kannauj) अमित कुमार आनंद के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की गई है। अन्य संपत्तियों की जांच और कार्रवाई भी जारी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि आरोपी की सभी अवैध संपत्तियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर