राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kannauj News: कन्नौज में जीजा का हाईवोल्टेज ड्रामा, साली से शादी की जिद में चढ़ा बिजली के टावर पर

by | Aug 28, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी साली से शादी करने की जिद में खेत में लगे बिजली के टावर पर चढ़ गया और वहां से धमकी देने लगा कि अगर उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह कूद जाएगा।

यह घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव की है। युवक का नाम नवल किशोर है। उसकी पहली शादी 2021 में लाली नाम की लड़की से हुई थी, लेकिन लाली की एक साल पहले मौत हो गई। इसके बाद नवल किशोर ने लाली की छोटी बहन से शादी कर ली।

शादी के बाद नवल किशोर अक्सर अपने ससुराल आता-जाता रहा और इस दौरान उसकी दिलचस्पी अपनी दूसरी साली में बढ़ने लगी। उसने ससुराल वालों से साली से शादी करने की बात रखी, लेकिन परिवार ने साफ इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर वह घर से निकल गया और सीधे खेत में बने बिजली के टावर पर चढ़ गया।

टावर पर चढ़कर युवक चिल्लाने लगा—”मेरी शादी साली से कराओ, नहीं तो मैं कूद जाऊंगा।” यह नजारा देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोग उसे नीचे उतरने की गुजारिश करने लगे, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ।

घंटों समझाने के बाद जब उसकी पत्नी और साली वहां पहुंचीं तो भी वह नहीं माना। लेकिन आखिरकार जब साली ने खुद उसे नीचे उतरने के लिए कहा, तब जाकर वह शांत होकर नीचे आया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि नवल किशोर करीब 4 से 5 घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा और हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा।

ये भी पढ़ें: Nikki Bhati Case News: आखिर अस्पताल में निक्की के ससुराल वालों ने क्यों कही ये बात, निक्की भाटी केस में हुआ नया खुलासा

ये भी देखें: Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर