राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanpur News : 550 बीघा जमीन पर आवासीय योजना लाने की तैयारी, KDA की इस प्रोजेक्टमें और क्या है खास?

by | Feb 15, 2025 | अपना यूपी, कानपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kanpur News : कानपुर साउथ को विकसित करने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 550 बीघा जमीन पर आवासीय परियोजना विकसित की जाएगी। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल, पार्क और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। केडीए ने इस प्रस्ताव को अपनी बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी है। यह योजना पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत विकसित की जाएगी।

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए 550 बीघा जमीन का उपयोग किया जाएगा। इसमें से लगभग 27 हेक्टेयर जमीन ग्राम समाज की है, जबकि आसपास के किसानों की जमीन को लैंड पूलिंग के माध्यम से शामिल किया जाएगा। किसानों और निजी संपत्ति मालिकों से बातचीत की जा रही है, जिनमें से लगभग 40% ने अपनी सहमति दे दी है। इस योजना को विकसित करने के लिए निजी डेवलपर्स को भी शामिल किया जाएगा।

लैंड पूलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें अलग-अलग मालिकों की जमीनों को एकत्रित कर उनका पुनर्विकास किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत जमीन मालिकों को विकसित जमीन का एक हिस्सा वापस कर दिया जाता है। केडीए ने इस योजना में किसानों को 25% विकसित जमीन वापस करने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन इसके बदले में उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। यह योजना (Kanpur News) कानपुर साउथ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें : Magha Purnima : माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान के साथ करें पूजा, जानें शुभ समय और महत्व

ये भी देखें : Arvind Kejriwal पर फिर बरसी Swati Maliwal, कहा- “कुछ लोगों ने पंजाब को ATM समझ रखा है”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर