राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanpur : मेयर प्रमिला पांडे और सपा विधायक नसीम सोलंकी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

by | Dec 25, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, कानपुर, ट्रेंडिंग

Kanpur : कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे और सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित सपा की विधायक नसीम सोलंकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इन दोनों महिला नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम की बैठक के दौरान नसीम सोलंकी मेयर से कहती हैं, “बुआ जी शहर में सबका ख्याल रखिएगा।” इसके जवाब में मेयर प्रमिला पांडे बिना देर किए कहती हैं, “मैं सबको एक समान देखती हूं। अब हनुमान जी तो हूं नहीं कि सीना फाड़ कर दिखा दूं।” दोनों के बीच यह वार्तालाप सुनकर सदन में बैठे लोग मुस्कराने लगते हैं।

मंगलवार को कानपुर नगर निगम का सदन शुरू हुआ, और इस दौरान नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे ने शपथ दिलाई। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो नसीम सोलंकी ने मेयर को संबोधित करते हुए कहा, “बुआ जी, शहर में सबका ख्याल रखिएगा।” इस पर मेयर ने जवाब दिया कि वे सभी का ख्याल बराबरी से रखती हैं, और कहा, “मैं हनुमान जी नहीं हूं कि सीना फाड़ कर दिखा दूं, लेकिन मेरे लिए कानपुर के सभी लोग मेरे परिवार के हैं।” इसके बाद मेयर ने नसीम सोलंकी से कहा, “मैंने बोला है… तुम मेरी बहू हो तो हो।”

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 : अरविंद केजरीवाल ने ED-CBI की बैठक को लेकर कहा – ‘आतिशी को गिरफ्तार करने की हो…’

ये भी देखें : National Conference पर जमकर बरसीं Mehbooba Mufti, मेरिट और आरक्षण के मुद्दों को लेकर लगाया आरोप

इससे पहले, जब बीजेपी मेयर सीसामऊ स्थित ईदगाह से वीआईपी रोड तक नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंची थीं, नसीम सोलंकी भी मौके पर आईं और उन्होंने बुलडोजर एक्शन को रोकने की मांग की। हालांकि, मेयर ने नसीम की इस मांग को ठुकरा दिया। इस दौरान प्रमिला पांडे ने नसीम से कहा था, “बेटा, बहू… मैं आपको प्रणाम करती हूं, लेकिन एक सेकंड का भी टाइम नहीं दूंगी। आप यहां से हट जाइए।”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर